Indian cricket team as well as BCCI got huge shock after hearing the news that an Indian player failed doping test. The name of the player is not yet disclosed. The BCCI officials says they can't reveal the name now as they haven't got any information regarding the failure of doping test of any player from WADA. Before this another player from India was found guilty in the doping test. Who was that player and what is the present story of doping test, find out in this video.
भारतीय क्रिकेट जगह को एक तगड़ा झटका उस वक़्त लगा जब यह ख़बर आई कि एक भारतीय क्रिकेटर पर डोपिंग का आरोप लगा है. इसे लेकर बीसीसीआई भी सकते में है. हालांकि अबतक उस खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक नहीं हो सका है. बीसीसीआई का कहना है कि वाडा की ओर से अबतक कोई रिपोर्ट नहीं आई है जिसमें इस बात का खुलासा हो कि डोपिंग टेस्ट में किस खलाड़ी कर नाम आया है, इसलिए वह फिलहाल किसी भी खिलाड़ी का नाम सामने लाने में असमर्थ है. जानें इसके पहले कब और किस भारतीय क्रिकेटर का नाम आया है डोपिंग टेस्ट में फेल होने को लेकर.